Zontes GK350 Quick Review: इस मोटरसाइकिल से बेहतर तो रॉयल एनफील्ड है?
Zontes GK350 Quick Review: इनके द्वारा निकाली गई सबसे महंगी मोटरसाइकिल में से एक है जो बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश देखने में लगती है और 350 सीसी का इंजन मोटरसाइकिल को खास तरह से परफॉर्मेंस करने में मदद करता है लेकिन मोटरसाइकिल में सिंगल सिलेंडर का इंजन देखने को मिलता है और भी जानकारी विस्तार पूर्वक मोटरसाइकिल के बारे में प्राप्त करेंगे।

Zontes GK350 का पावर और परफॉर्मेंस
348 सीसी का इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 38.2 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 32 का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर अधिकतम 7500 तक पहुंचता है और सिंगल सिलेंडर का इंजन और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जिसकी मदद से मोटरसाइकिल 150 किलोमीटर तक पहुंच जाती है और मोटरसाइकिल को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
Zontes GK350 का माइलेज
मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में बहुत ही ज्यादा आगे है क्योंकि 1 लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है और लंबे सफर तक जाने के लिए मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक कैपेसिटी के रूप में 17 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है और रिजर्व फ्यूल के तौर पर 3.4 लीटर से दिया गया है तो इस तरह से आप मोटरसाइकिल में बहुत ही आसानी से 400 किलोमीटर तक जासकते हैं।
Zontes GK350 का ब्रेक और डाइमेंशन
डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 320mm का और दो पिस्टन कैलीपर और रियल ब्रेक 265mm का और एक पिस्टन कैलीपर और 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट और 17 इंच एलॉय व्हील रियर और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं 188 किलोग्राम मोटरसाइकिल का वजन है और सीट हाइट 795 दिया गया है और व्हीलबेस 1380 को अभी दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चलाना।
Zontes GK350 का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऑटोमेटेड डिजिटल प्रदान किया गया है और इस वीडियो मेथड डिजिटल प्रदान किया गया है और फ्यूल गेज भी डिजिटल प्रदान किया गया है और ट्रिप मीटर भी डिजिटल प्रदान किया गया है और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभगसाढे चार लाख रूपए है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल
- Bajaj Pulser 180cc Buy:केवल ₹30000 में खरीदे बजाज पल्सर 180