Yezdi Adventure Famous Off Roading Bike Review: सबसे प्रसिद्ध ऑफ रोडिंग बाइक का डिटेल रिव्यू
Yezdi Adventure Famous Off Roading Bike Review: पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ऑफ रोडिंग मोटरसाइकिल है और इसमें 334 सीसी का इंजन दिया जाता है और यह इंजन बहुत ज्यादा पावर जेनरेट करता है और टॉप स्पीड बहुत ही जल्दी पकड़ लेता है और भी इस मोटरसाइकिल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे।

Yezdi Adventure का डिजाइन
डिजाइन के मामले में बिल्कुल अलग तरीके से दिखती है इसीलिए है मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिक्री होती है इसका फ्रंट और रियर का एलॉय व्हील स्पोक व्हील कर दिया गया है और यह बहुत ही खूबसूरत लगता है और हेडलाइट और बाकी सभी प्रकार के ग्राफिक्स बहुत ही हाई लेवल के किए गए हैं जो देखने में प्रीमियम लगते हैं और मोटरसाइकिल में आपको इंजन सेटअप बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है और ग्राउंड क्लीयरेंस से ज्यादा दिया गया है जिसकी मदद से कहीं भी ले जा सकते हैं।
Yezdi Adventure का पावर और परफॉर्मेंस
334 सीसी का इंजन दिया गया है और यह इंजन अधिकतम पावर 29.9 का जनरेट करता है और अधिकतम टॉर्क 29.8 न्यूटन मीटर का जनरेट करता है और सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है और इस इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है और मोटरसाइकिल में अधिकतम टॉर्क होने की वजह से मोटरसाइकिल 140 किलोमीटर बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Yezdi Adventure का माइलेज
मोटरसाइकिल में माइलेज में किसी भी प्रकार की आपको समस्या नहीं होने वाली भले ही 334 सीसी इंजन दिया गया है लेकिन 1 लीटर पेट्रोल में यह 30 किलोमीटर तक का माइलेज बहुत ही आसानी से निकाल देती है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के रूप में 15.5 लीटर दिया गया है जिसकी मदद से बहुत ही लंबे सफर तक जा सकते हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 3.1 लीटर का प्रदान किया गया है।
Yezdi Adventure का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में सभी प्रकार के डिजिटल फीचर दिए गए हैं जैसे की इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट और मीटर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और जीपीएस और नेविगेशन भी कनेक्ट कर सकते हैं और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल भी एलईडी बल्ब का और मोटरसाइकिल ऑन रोड कीमत लगभग 270000 रुपए के आसपास है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल
- Bajaj Pulser 180cc Buy:केवल ₹30000 में खरीदे बजाज पल्सर 180