Honda CB300 R Review: होंडा की इस मोटरसाइकिल ने मार्केट में पूरी तरह से धूम मचाए है जानिए कीमत खासियत और फीचर
Honda CB300 R Review: होंडा कंपनी एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जो भारत में बहुत समय से अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है
Honda CB300 R Review: होंडा कंपनी एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जो भारत में बहुत समय से अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही है और उनके मोटरसाइकिल की भारत में बहुत ज्यादा डिमांड है और अगर आप होंडा कंपनी की 300 सीसी की पावरफुल मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं जो रॉयल एनफील्ड जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर दे तो Honda CB300 R आपके लिए एक अच्छा चॉइस बन सकती है क्योंकि इसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए हैं साथ में 300 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है और इसका डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रीमियम किया गया है तो आइए खासियत और कीमत जानते है।

Honda CB300 R का इंजन और परफॉर्मेंस
Honda CB300 R में 286 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 30.7bhp का जनरेट करने वाला है और आरपीएम मीटर 9000 तक जाता है। मैक्सिमम टॉर्क मोटरसाइकिल 27.5nm का जनरेट करती है और ट्रिप मीटर 7500 तक जाता है। 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करने वाली है और इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं जिसमें पहला गैर आगे की तरफ लगने वाला है और बाकी सभी पीछे की तरफ। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है और 9.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें 1.9 रिजर्व फ्यूल के रूप में रहता है।
Honda CB300 R का ब्रेकिंग और व्हील और सस्पेंशन
Honda CB300 R में ब्रेकिंग के रूप में डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट का डिस्क का साइज 296mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है और रियल डिस्क का साइज 220mm दिया गया है और एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं आगे तरफ और पीछे तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और फ्रंट का टायर 100/70 के है और पीछे की तरफ के टायर 150/60 के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। सस्पेंशन के रूप में इस मोटरसाइकिल में फ्रंट में usd का सस्पेंशन इस्तेमाल किया गया है और रियर सस्पेंशन में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक का सस्पेंशन दिया गया है। सभी प्रकार के फीचर्स में जैसे कि सस्पेंशन और ब्रेकिंग और एलॉय व्हील में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली सभी हाई क्वालिटी के दिए गए हैं।
Honda CB300 R की डिजिटल फीचर
Honda CB300 R में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए हैं। पिलो ग्रैब रेल और पिलो सेट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट और हजार्ड वार्निंग लाइट और पास लाइट दिए गए हैं। टर्न सिग्नल एलईडी और ब्रेक टेल लाइट एलईडी और हेडलाइट एलइडी दिए गए हैं और ऑटोमेटिक headlight on और DRLs और 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है। सर्विस रिमाइंडर क्लॉक मिलने वाला है और क्लॉक और लो ऑयल इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर और टेकोमीटर डिजिटल दिए गए हैं। बहुत सारे डिजिटल फीचर इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली है टेक्नोलॉजी को लेकर रॉयल एनफील्ड 350 के मुकाबले ज्यादा फीचर है।
Honda CB300 R की कीमत और वारंटी
Honda CB300 R में ग्राउंड क्लीयरेंस 157 mm दिया गया है और सीट हाइट 801mm दिया गया है और इस मोटरसाइकिल का वजन 146 किलोग्राम है रॉयल एनफील्ड की तुलना में बहुत ही हल्की मोटरसाइकिल है।Honda CB300 R में वारंटी के रूप में 3 साल की वारंटी मिलने वाली है और आप तीन साल के अंदर 40000 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.80 लाख रुपए है जो कि ऑन रोड है और इसके फीचर को देखते हुए ज्यादा नहीं है लेकिन अगर आप 350 रॉयल एनफील्ड लेने के बारे में सोचा है तो उसको ले लें क्योंकि यह मोटरसाइकिल हल्की है तुलना करें रॉयल एनफील्ड के मुकाबले।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल
- Bajaj Pulser 180cc Buy:केवल ₹30000 में खरीदे बजाज पल्सर 180