Hero Xtreme 125R Review: 125cc की सबसे ज्यादा बिक्री वाली मोटरसाइकिल
Hero Xtreme 125R Review: अगर आप एक बेहतरीन डिजाइन की गई और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी एडवांस्ड फीचर की मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं
Hero Xtreme 125R Review: अगर आप एक बेहतरीन डिजाइन की गई और एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी एडवांस्ड फीचर की मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं वह भी मात्र ₹100000 की तो आप हीरो के द्वारा निकाली गई Hero Xtreme 125R के बारे में जरूर सोच सकते हैं क्योंकि 2025 आने वाला है और आप एक स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हैं जो 120000 हजार तक की हो तो आपको यह बाइक लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेगी क्योंकि इसमें एडवांस लेवल के फीचर दिए गए हैं जो बाकी किसी भी 125 सीसी की मोटरसाइकिल में नहीं दिए गए हैं और यह एक सपोर्ट बाइक है आपको यह ध्यान रखना है कि अगर फैमिली बाइक ले रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी नहीं है लेकिन जो युवा है अपने कॉलेज जाने के लिए मोटरसाइकिल ले रहे हैं तो यह सबसे अच्छा है आइए खासियत और कीमत जानते है।

Hero Xtreme 125R का इंजन
हीरो के द्वारा निकाली गई इस मोटरसाइकिल ने बजाज कंपनी की Ns 125Cc और टीवीएस राइडर और होंडा की 125सीसी मोटरसाइकिल को बिक्री के मामले में धीरे-धीरे पीछे छोड़ती हुई क्योंकि बाकी सभी मोटरसाइकिल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दिया गया है जो एडवांस्ड फीचर होता है और इस मोटरसाइकिल में 124.7cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 11.4bhp का जनरेट करता है 8250 आरपीएम पर और यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम टॉर्क 10.5nm का जनरेट करता है 6000 आरपीएम पर।
Hero Xtreme 125R की सस्पेंशन
Hero Xtreme 125R में आगे के सस्पेंशन के रूप में Dia 37 Conventional Fork दिया गया है और पीछे के सस्पेंशन के रूप में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में IBS टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है फ्रंट ब्रेक डिस्क है जिसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और आगे के ब्रेक का साइज 240mm है और पीछे के ब्रेक ड्रम है जिसका साइज 130mm का है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 55 से 60 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है।
Hero Xtreme 125R का डाइमेंशंस और कीमत
हीरो की इस मोटरसाइकिल का कर्व वेट 136 किलोग्राम है और सीट हाइट 794mm का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है और लेंथ 2009mm का है और विथ 793mm का है और बाइक की हाइट 1051mm का है और व्हीलबेस 1319mm का है और चेचिस टाइप डायमंड फ्रेम है। सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है इंजन को ठंडा रखने के लिए और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.6 लीटर का है। इस मोटरसाइकिल की कीमत एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम वाले मॉडल का 126000 है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Vivo V30E 5G Review : रियलमी कंपनी का पत्ता साफ करने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Maruti Wagon R Review: भारतीय जवानों के लिए टैक्स फ्री हुई नई वैगन आर