Bajaj Pulser 200F Review: फर्स्ट स्पोर्ट बाइक के नए मॉडल के बारे में जानकारी जानेंगे
Bajaj Pulser 200F Review : आप सभी को भारत के पहले स्पोर्ट बाइक पल्सर की लीजेंडरी बाइक Bajaj Pulser 200F के बारे में बताने वाला हूं 2023 में इस बाइक को पल्सर
Bajaj Pulser 200F Review : आप सभी को भारत के पहले स्पोर्ट बाइक पल्सर की लीजेंडरी बाइक Bajaj Pulser 200F के बारे में बताने वाला हूं 2023 में इस बाइक को पल्सर कंपनी के द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन ग्राहक की डिमांड की वजह से इस बाइक को 2024 में फिर से बिक्री के लिए लांच किया गया और इसकी सेल बहुत ही अच्छी खासी हो रही है क्योंकि इसको नए फीचर के साथ में बाजार में उतर गया है। इस बाइक में आपको 220cc का पावरफुल इंजन दिया गया है और इसका लुक युवाओं को बहुत ही ज्यादा दीवाना बनता है इस बाइक की बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है कार्बन फाइबर मटेरियल इस्तेमाल किया गया है और इस बाइक में एडवांस्ड फीचर भी दे दिए गए हैं पहले वाली मॉडल की तुलना में तो लिए इसके खासियत और कीमत और माइलेज और इंजन के बारे में जानकारी जानते हैं।

Bajaj Pulser 200F की इंजन और माइलेज
भारत की पहली स्पोर्ट बाइक के इंजन की बात करें तो 220cc का इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 20.11bhp का जनरेट करता है 8500rpm पर और इस बाइक का मैक्सिमम टॉर्क 18.55nm का है जो 7000 आरपीएम पर रन करता है। यह एक लीजेंडरी बाइक है जिसे बीच में बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे DTSi इंजन के साथ में लॉन्च किया गया है और साथ में पांच गियर बॉक्स प्रदान किए गए हैं और ऑयल कोल्ड और फ्यूल इंजेक्टर सिस्टम भी दिया गया है यह बाइक केवल सेल्फ स्टार्ट में आती है आपको इस बाइक में किक नहीं मिलता। इस बाइक में 42 किलोमीटर का कंपनी माइलेज क्लेम करती है लेकिन 35 किलोमीटर तक का आप माइलेज प्राप्त कर सकते हैं सिटी में।
Bajaj Pulser 200F नए फीचर्स
लीजेंडरी बाइक Bajaj Pulser 200F में सभी प्रकार के आधुनिक फीचर अब दे दिए गए हैं जैसे की टेल लाइट और फ्यूल गैस और ओडोमीटर भी दिया गया है और स्पीडोमीटर और फ्यूल इंजेक्शन और ऑयल कूल्ड और DTSi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट केवल मिलता है और मल्टी प्लेट क्लच इस्तेमाल किया गया है और अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलता है यह सब इस बाइक के एडवांस फीचर है। इस बाइक में फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक की एंटी फ्रिक्शन सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और रेयर सस्पेंशन में एडजेस्टेबल शौक अब्जॉर्बर इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक मिलता है।
Bajaj Pulser 200F कीमत और डाइमेंशंस और टायर साइज
Bajaj Pulser 200F में आपको 120/80/17 का टायर पीछे की तरफ दिया गया है और आगे की तरफ 90/90/17 का टायर दिया गया है। इस बाइक का वजन 160 किलोग्राम है और सेट की हाइट 795mm है और इस बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है और इस बाइक का लेंथ 2035mm हैं। इस बाइक को अगर आप खरीदते हैं तो इसकी कीमत 137000 पर रूम पर हैं और इस बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 170000 पढ़ने वाली है। अलग-अलग जिले में अलग-अलग प्राइस हो सकता है तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर प्राइस पता कर सकते हैं।
Read More-: