Aprilia RS 457 Bike Review: कीमत और डिटेल रिव्यू
Aprilia RS 457 Bike Review: अप्रैलिया ने भारत में बहुत सारे सुपर मोटरसाइकिल लॉन्च किए हैं और उनके मोटरसाइकिल की मार्केट में बहुत ही
Aprilia RS 457 Bike Review: अप्रैलिया ने भारत में बहुत सारे सुपर मोटरसाइकिल लॉन्च किए हैं और उनके मोटरसाइकिल की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड हो रही है क्योंकि बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के साथ में लॉन्च किया गया है और साथ में बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही अच्छा टॉर्च और पावर जनरेट करता है।Aprilia RS 457 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसके बारे में पहले डीटेल्स जानकारी प्राप्त कर लें क्योंकि बहुत सारा पैसा आप ही मोटरसाइकिल के लिए खर्च करने वाले हैं क्योंकि यह 500 सीसी के मोटरसाइकिल है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है और क्या इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारत में खरीदना चाहिए।Aprilia RS 457 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं क्या-क्या डिजिटल फीचर मिलने वाला है और साथ में क्या इतना सारा पैसा इस मोटरसाइकिल के लिए खर्च करना चाहिए पूरी जानकारी आपको दी जाएगी।

Aprilia RS 457 की इंजन
Aprilia RS 457 में इंजन के रूप में 457 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 46.9bhp का जनरेट करता है 9400 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क 43.5nm का जनरेट करता है, 6700 rpm तक और 1 लीटर पेट्रोल में 27 किलोमीटर तक का एवरेज देने वाली है और सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें आगे की तरफ एक और बाकी सभी पीछे की तरफ लगते हैं। दो सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किया गया है और 13 लीटर की पेट्रोल टैंक दी गई जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का रहता है।
Aprilia RS 457 की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Aprilia RS 457 में फ्रंट सस्पेंशन अपसाइड डाउन फोर्क एडजेस्टेबल का दिया गया है और रियल सस्पेंशन मोनोशॉक एडजेस्टेबल प्री लोड का है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें पहले ब्रेक का डिस्क साइज 320mm है और चार पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। रियल ब्रेकिंग में 220mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसमें सिंगल पिस्टन का कैलीपर दिया गया है। 17 इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के और फ्रंट टायर का साइज 110/70 है और रियल टायर का साइज 150/60 है।
Aprilia RS 457 का डिजिटल फीचर
Aprilia RS 457 में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज डिजिटल मिलने वाले हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट और टेकोमीटर डिजिटल और ट्रिप मीटर डिजिटल दिए गए हैं। गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर जैसे फीचर दिएगए हैं। सभी लाइट में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया गया है और सबसे खास फीचर होने वाला है ट्रेक्शन कंट्रोल।
Aprilia RS 457 की कीमत और डाइमेंशन और वारंटी
Aprilia RS 457 में डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल की वजन 175 किलोग्राम है और सीट हाइट 800mm दिया गया है और वारंटी के रूप में 3 साल मिलने वाले हैं जिसमें 36000 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ऑन रोड लगभग 6 लाख रुपए तक देने पड़ सकते हैं। जो कि इसके फीचर के हिसाब से ज्यादा है लेकिन सभी फीचर अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल
- Bajaj Pulser 180cc Buy:केवल ₹30000 में खरीदे बजाज पल्सर 180