Yamaha Aerox 155 Scooter Review: 155 सीसी का सबसे पावरफुल स्कूटर का डिटेल से रिव्यू
Yamaha Aerox 155 Scooter Review: यामाहा कंपनी के द्वारा नए-नए पावरफुल स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं अगर आप लॉन्ग टूर सफर करते हैं
Yamaha Aerox 155 Scooter Review: यामाहा कंपनी के द्वारा नए-नए पावरफुल स्कूटर लॉन्च किया जा रहे हैं अगर आप लॉन्ग टूर सफर करते हैं और आप एक अच्छा सा स्कूटर लेना चाहते हैं जो 150cc से अधिक का हो तो आपके लिए Yamaha Aerox 155 सबसे अच्छा स्कूटर बन सकता है क्योंकि इसमें पावरफुल इंजन दिया गया है जिसकी मदद से आप दिन में 200 से 300 किलोमीटर आराम से सफर कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के और सभी प्रकार के फीचर भी दिए गए हैं जैसे की एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है और माइलेज भी अच्छा निकाल कर देती है तो आइए खासियत और कीमत जानते है।

Yamaha Aerox 155 की इंजन
इस स्कूटर में 150 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 14.75bhp का जनरेट करता है 8000 आरपीएम तक और अधिकतम टॉर्क यह स्कूटर 13.9nm का जनरेट करता है 6500 आरपीएम तक और 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है टॉप स्पीड 115 किलोमीटर का है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है और लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी है इंजन को ठंडा रखने के लिए और 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.3 लीटर का रहता है।
Yamaha Aerox 155 की ब्रेक और सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर सस्पेंशन यूनिट स्विंग का दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क साइज 230mm है और रियल ब्रेक ड्रम साइज 130mm और 14 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं दोनों साइड जिसमें फ्रंट टायर साइज 140/80 के है और रियर टायर साइज 140/70 के है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं इस स्कूटर में।
Yamaha Aerox 155 की डाइमेंशन और कीमत और डिजिटल फीचर
वजन 126Kg और सीट हाइट 790mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm और ओवरऑल लेंथ 1980mm और ओवरऑल विथ 700mm और व्हीलबेस 1350mm और ओवरऑल हाइट 1150mm और चेचिस टाइप अंडरबोन और 2 साल की वारंटी दी गई है और 30000 किलोमीटर तक चला सकते हैं 2 साल के अंदर। डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए हैं और हजार्ड वार्निंग लाइट और हेडलाइट टाइप LED और टर्न सिग्नल LED और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है। इस स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम 1.55 लाख है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल