Hero Xtreme 160R 4V Bike Review: इस मोटरसाइकिल के आगे पल्सर की Ns 160 भी फेल
Hero Xtreme 160R 4V Bike Review: हीरो कंपनी के द्वारा कोशिश किया जा रहा है कि ज्यादा सीसी की इंजन के मोटरसाइकिल की मदद से भारतीय बाजार में अपना
Hero Xtreme 160R 4V Bike Review: हीरो कंपनी के द्वारा कोशिश किया जा रहा है कि ज्यादा सीसी की इंजन के मोटरसाइकिल की मदद से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बरकरार रखना लेकिन पहले से ही बजाज पल्सर की मोटरसाइकिल बड़े इंजन में पूरी तरह से भारत में अपना दबदबा बना कर रखी है हीरो कंपनी के द्वारा Hero Xtreme 160R 4V को लांच किया गया है बहुत समय पहले जिसको नई अपडेट के साथ में भारतीय मार्केट में फिर से पेश किया गया है तो अब इसकी खासियत और फीचर के बारे में जान लेते हैं।

Hero Xtreme 160R 4V की इंजन
Hero Xtreme 160R 4V में 163.2cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 16.6bhp का जनरेट करता है 8500 rpm पर और यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम टॉर्क 14.6nm का जेनरेट करती है 6500 आरपीएम तक और यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 46 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है टॉप स्पीड 115 किलोमीटर तक जा सकती है और 5 की स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है जिसमें सिंगल सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल हुआ है और 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमें 1.9 लीटर रिजर्व फ्यूल के रूप में रहता है और एयर और ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है इंजन को ठंडा रखने के लिए।
Hero Xtreme 160R 4V की ब्रेक और सस्पेंशन
इस मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन KYB Upside Down forks का फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है और रियल सस्पेंशन 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक है और सिंगल चैनल एब्स दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक साइज 276mm है और रियल ब्रिक साइज 220mm है और सिंगल पिस्टन इस्तेमाल हुआ है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं दोनों साइड जिसमें फ्रंट टायर का साइज 100/80 है और रियर टायर का साइज 130/70 है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Hero Xtreme 160R 4V की डाइमेंशन और कीमत
Hero Xtreme 160R 4V की वजन 144 किलोग्राम है और इस मोटरसाइकिल का सीट हाइट 795mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है और विथ 793mm है और बाइक की हाइट 1052mm है और व्हीलबेस 1333mm है और इस मोटरसाइकिल की कीमत भारतीय बाजार में सभी मोटरसाइकिल की तुलना में कम है और सभी प्रकार की टेक्नोलॉजी भी दी गई है इसकी कीमत ऑन रोड 1.50 लाख है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल