Hero Passion Plus Review: 2025 में सस्ती हुई हीरो की सबसे धांसू मोटरसाइकिल
Hero Passion Plus Bike Review: हीरो कंपनी पूरे भारत में राज करती है उनके ग्राहक पूरे भारत में मिल जाएंगे और गांव के रहने वाले लोग इनके मोटरसाइकिल को बहुत
Hero Passion Plus Bike Review: हीरो कंपनी पूरे भारत में राज करती है उनके ग्राहक पूरे भारत में मिल जाएंगे और गांव के रहने वाले लोग इनके मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं,खास तौर पर एचएफ डीलक्स और हीरो पैशन प्लस और हीरो स्प्लेंडर इन सभी मोटरसाइकिल की मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है और यह सब मोटरसाइकिल 100 सीसी की मोटरसाइकिल है जो₹100000 से कम में आती है और इनका माइलेज भी बहुत ज्यादा है इसलिए इनको पूरे भारत में पसंद किया जाता है लेकिन हम Hero Passion Plus के बारे में जानकारी जानेंगे कि यह मोटरसाइकिल कितना माइलेज देती है और कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में क्या-क्या दिया गया है तो आइए खासियत और कीमत जानते है।

Hero Passion Plus की इंजन और परफॉर्मेंस
Hero Passion Plus में 97.2cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 7.91bhp का जनरेट करता है 8000 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क यह मोटरसाइकिल 8.05nm का जनरेट करता है 6000 आरपीएम तक और कंपनी के द्वारा क्लेम किया गया है कि 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इस मोटरसाइकिल का टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक का है और फॉर स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए और सिंगल सिलेंडर इंजन है जिसमें एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है और इंजन को ठंडा रखने के लिए जरा लीटर फ्यूल टैंक दिया गया जिसमें 1.8 लीटर रिजर्व फ्यूल रहता है।
Hero Passion Plus की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Hero Passion Plus में फ्रंट ब्रेकिंग टेलीस्कोपिक दिया गया है और रियर सस्पेंशन के रूप में Twin Tube दिया गया है और ब्रेकिंग के रूप में IBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम का है और उसकी साइज 130mm है और रियल ब्रेकिंग भी ड्रम का है जिसका साइज 130mm है और 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर का साइज 80/100 है और रियल टायर का साइज भी 80/100 है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Hero Passion Plus की डाइमेंशन और कीमत
इस मोटरसाइकिल का वजन 115 किलोग्राम है और इसकी सीट हाइट 790mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और ओवरऑल लेंथ 1982mm है और विथ 770mm है और ओवरऑल हाइट 1087mm है और व्हीलबेस 1235mm है और चेचिस टाइप डबल क्रैडल्स है। अगर आप 2025 में इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं और आपका बजट ₹100000 से कम है तो आपके लिए यह अच्छी हो सकती है क्योंकि इसकी एक्स शोरूम कीमत 80 हजार है और ऑन रोड कीमत लगभग 95हजार है।
Read More-: