Suzuki Gixxer SF 250 Bike Review: इस मोटरसाइकिल के आगे रॉयल एनफील्ड भी फीका है जानिए खासियत और फीचर और कीमत
Suzuki Gixxer SF 250 Bike Review: सुजुकी कंपनी के द्वारा भारत के बाजार में बहुत सारे एडवांस लेवल के मोटरसाइकिल निकाले गए हैं उनमें से एक मोटरसाइकिल है 250 सीसी की Suzuki Gixxer SF 250 और इस मोटरसाइकिल में सभी प्रकार के एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए हैं जैसे की सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है साथ में ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इंजन को ठंडा करने के लिए और ढाई सौ सीसी के अंदर सबसे अच्छी मोटरसाइकिल है और इसका कीमत भी बहुत कम रखा गया है आइए फीचर और कीमत जानते हैं।

Suzuki Gixxer SF 250 की इंजन और परफॉर्मेंस
इस मोटरसाइकिल में 249cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 26.13bhp का जनरेट करता है 9300 आरपीएम तक और मैक्सिमम टॉर्क यह मोटरसाइकिल 22.2nm का जनरेट करती है 7300 आरपीएम तक और 1 लीटर फ्यूल डालने पर 35 किलोमीटर तक का माइलेज देती है और फुल फ्यूल कराने पर 400 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चलती है और यह मोटरसाइकिल अधिकतम गति 150 किलोमीटर तक प्राप्त कर सकती है और सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और सिंगल सिलेंडर दिया गया है और ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है इंजन को ठंडा करने के लिए और 12 लीटर की फ्यूल टैंक है जिसमें 2.4 रिजर्व फ्यूल रहता है।
Suzuki Gixxer SF 250 की ब्रेक और सस्पेंशन
इस मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक है और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का है और ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल हुआ है जिसमें ब्रेक टाइप डिस्क है और फ्रंट ब्रेक साइज 300mm है और रियर ब्रेक साइज 220mm है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं जिसमें फ्रंट टायर 110/70 के है और रियर टायर 150/60 के है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत और डाइमेंशन
इस मोटरसाइकिल का वजन 161 किलोग्राम है और सीट हाइट 800mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है और लेंथ 2010mm है और विथ 740mm है और मोटरसाइकिल की हाइट 1035mm है और मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1345mm है और चेचिस टाइप डायमंड है। इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आपको 190000 रुपए देने पड़ सकते हैं लेकिन आपको अच्छी टेक्नोलॉजी दी गई है इस मोटरसाइकिल में।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Vivo V30E 5G Review : रियलमी कंपनी का पत्ता साफ करने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Maruti Wagon R Review: भारतीय जवानों के लिए टैक्स फ्री हुई नई वैगन आर