Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: सैमसंग का सबसे हाईटेक फोल्डेबल फोन जिसके आगे मोटरोला के फोल्डेबल फोन भी फेल
Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: सैमसंग कंपनी के द्वारा बहुत सारे फोल्डेबल स्माटफोन निकाले गए हैं, जिनकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिक्री होती है
Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: सैमसंग कंपनी के द्वारा बहुत सारे फोल्डेबल स्माटफोन निकाले गए हैं, जिनकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिक्री होती है क्योंकि सैमसंग अपने फोल्डेबल स्माटफोन में बहुत ही एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करती है जो की बाकी किसी कंपनी के स्मार्टफोन में नहीं होते जैसे कि मोटरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन में। अगर आप एडवांस लेवल का फोल्डेबल फोन लेना चाहते हैं जिसमें हाई क्वालिटी का कैमरा और लेटेस्ट प्रोसेसर मिले तो सैमसंग के Samsung Galaxy Z Fold 6 के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि इसका डिजाइन और कैमरा और बैटरी बैकअप सभी अच्छे दिए गए हैं तो आइए डिटेल से रिव्यू जानते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में मुख्य डिस्प्ले 7.6 इंच का दिया गया है जिसमें डायनेमिक अमोलेड 2X का पैनल है और 18562160 पिक्सल का रेजोल्यूशन है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट और Bezel Less with Punch Hole Display दिया गया है। कवर डिस्प्ले 6.3 इंच का है जिसमें डायनेमिक अमोलेड 2X का पैनल है और 9682346 पिक्सल का रेजोल्यूशन है और 120hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की कैमरा
यह फोल्डेबल स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरे के सेटअप के साथ आता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और थर्ड कैमरा 10 मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो है और 30X तक डिजिटल जूमिंग दिया गया है और 3X तक ऑप्टिकल जूमिंग और एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा वीडियोग्राफी करने के लिए 8K और 4K और फुल एचडी और 720p का सपोर्ट दिया गया है।
फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का है जो अंडर डिस्पले है और 10 मेगापिक्सल का एक कवर कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर एचडीआर दिया गया है और 4kऔर फुल एचडी का वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की चिपसेट
प्रोसेसर के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 दिया गया है जिसमें चार मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड दिए जाएंगे और One UI 6.1.1 दिया है और चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दिया गया है और सीपीयू के रूप में 8 कोर में (13.39GHz Cortex-X4 and 33.1Ghz Cortex-A720 And 2*2.29Ghz Cortex-A720 And 2-2.2Ghz Cortex-A520) यह सीपीयू दिया गया है और जीपीयू एड्रीनो 750 है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की बैटरी और कलर और कीमत
इस फोल्डेबल फोन में 4400 Mah का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें 25 वाट का वायर चार्ज है जो फोन को 30 मिनट में 50% चार्ज करता है और 15 वाट का वायरलेस चार्जर और 4.5 वाट का रिवर्स वायरलेस चार्जर। इसी फोल्डेबल फोन को नेवी और सिल्वर शैडो और पिक और ब्लैक और वाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोल्डेबल फोन का प्राइस अमेजॉन पर 12जीबी/256जीबी का प्राइस 1.42 लाख रुपए है।
Read More-:
- Bajaj Pulser 125 बाइक को खरीदें सस्ते में 125cc सेगमेंट में सबसे अच्छी बाइक है?
- Honda Activa Electric Scooter लॉन्च हुई एक्टिवा की फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटी
- Oppo Reno 9 Pro Plus Review: जबरदस्त फीचर और डिजाइन के साथ लांच हुआ जानिए कीमत
- Vivo V30E 5G Review : रियलमी कंपनी का पत्ता साफ करने आया वीवो का स्मार्टफोन
- Maruti Wagon R Review: भारतीय जवानों के लिए टैक्स फ्री हुई नई वैगन आर