Hero Mavrick 440 Review: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने आ चुकी है हीरो की यह मोटरसाइकिल
Hero Mavrick 440: हीरो कंपनी 100cc से लेकर 125cc के मोटरसाइकिल में भारत में पूरी तरह से राज करती है इनके मोटरसाइकिल की बहुत ही ज्यादा बिक्री भारत में होती है
Hero Mavrick 440: हीरो कंपनी 100cc से लेकर 125cc के मोटरसाइकिल में भारत में पूरी तरह से राज करती है इनके मोटरसाइकिल की बहुत ही ज्यादा बिक्री भारत में होती है और हीरो कंपनी चाहती है रॉयल एनफील्ड जैसे मोटरसाइकिल को टक्कर देना इसलिए इनके द्वारा Hero Mavrick 440 मोटरसाइकिल को निकाला गया है ताकि रॉयल एनफील्ड 350 क्लासिक को टक्कर दे सके तो जानते हैं इस मोटरसाइकिल में ऐसा क्या फीचर है जो रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकती है और साथ में कौन-कौन से एडवांस लेवल के फीचर्स दिए गए हैं तो आइए कीमत और खासियत जानते हैं।

Hero Mavrick 440 की डाइमेंशन
हीरो की इस मोटरसाइकिल का वजन 191 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm का है और इस मोटरसाइकिल की सीट हाइट 803mm का है और इस मोटरसाइकिल का लेंथ 2100mm का है और इस मोटर साइकिल का विथ 868mm का है और इस मोटरसाइकिल का ओवरऑल हाइट 1112mm का है और इस मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1388mm का है और इस मोटरसाइकिल का चेचिस टाइप ट्रेलिस फ्रेम टाइप है। Hero Mavrick 440 गियर शिफ्टिंग के लिए 6 दिए गए है एक गियर आगे की तरफ लगता है और पांच गियर पीछे की तरफ लगता है।
Hero Mavrick 440 की इंजन
इस मोटरसाइकिल में सबसे खास फीचर है इसका इंजन जो 440cc का है जो मैक्सिमम पावर 27Bhp का जनरेट करता है 6000 Rpm पर और मैक्सिमम टॉर्क यह बाइक 36Nm का जनरेट कर सकती है 4000 आरपीएम पर। इस मोटरसाइकिल का माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में 32 किलोमीटर का है और अगर आप फुल पेट्रोल कराते है तो 432km तक का रेंज दे सकती है और इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर तक जा सकती है और इस मोटरसाइकिल में राइडिंग मोड नहीं दिए गए है।
Hero Mavrick 440 की सस्पेंशन और कीमत
इस मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन के रूप में टेलीस्कोपिक फोर्क इस्तेमाल किया गया है और पीछे के सस्पेंशन में हाइड्रोलिक रेयर ट्विन स्विंग आर्म माउंट सस्पेंशन इस्तेमाल हुआ है और सबसे खास फीचर है मोटरसाइकिल का डुएल चैनल एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जिसमें ब्रेक टाइप डिस्क है और दो पिस्टन इस्तेमाल हुआ है फ्रंट ब्रेक साइज 240mm का है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और टायर साइज आगे की तरफ का 110/70 है और पीछे की तरफ का टायर साइज 150/60 का दिया गया है और मोटरसाइकिल में ट्यूब का टायर इस्तेमाल किया गया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 199000 है जिसमें ऑन रोड कीमत लगभग 220000 पड़ने बाली है।
Read More-: