Honda Sp 160

Honda Sp 160 Review: हीरो और बजाज को टक्कर देने आई होंडा की हाइब्रिड बाइक

Honda Sp 160 Review: होंडा कंपनी एक बहुत पुरानी कंपनी है जो भारत में अपने मोटरसाइकिल को बेचती है और उनके द्वारा निकाली गई Sp 125 सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक

Honda Sp 160 Review: होंडा कंपनी एक बहुत पुरानी कंपनी है जो भारत में अपने मोटरसाइकिल को बेचती है और उनके द्वारा निकाली गई Sp 125 सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है क्योंकि इसमें एडवांस लेवल के फीचर और अच्छा माइलेज और बहुत ही कम कीमत में बेचा जाता है और उसी का बड़ा वर्जन यानी Honda Sp 160 को होंडा ने लॉन्च किया है और इस मोटरसाइकिल को बहुत ही एडवांस लेवल के फीचर के साथ में मार्केट में लॉन्च किया गया है और इसकी अच्छी खासी सेल होती है क्योंकि इसमें बेहतरीन डिजाइन और अच्छा माइलेज और बड़ा इंजन दिया गया है आइए मोटरसाइकिल की खासियत और इंजन और बाकी सभी फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Honda Sp 160
Honda Sp 160

Honda Sp 160 की डाइमेंशन

इस मोटरसाइकिल का वजन 139 किलोग्राम है और सीट हाइट 796mm का दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 177mm का है और बाइक का लेंथ 2061mm है और इस मोटरसाइकिल विथ 785mm है और इस मोटरसाइकिल की हाइट 1113mm का है और इस मोटरसाइकिल का व्हील बेस 1347mm का है और मोटरसाइकिल का चेचिस टाइप डायमंड है और इस मोटरसाइकिल का फ्रंट टायर साइज 80/100/17 का दिया गया है और सबसे खास फीचर है इसका पीछे का टायर जिसमें 130/70/17 का टायर साइज दिया गया है और ट्यूबलेस टायर इस मोटरसाइकिल में इस्तेमाल हुए हैं जिसमें 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया है जो अच्छी क्वालिटी का है।

Honda Sp 160 की इंजन

इस मोटरसाइकिल का सबसे खास फीचर है इसका इंजन जिसमें 162.71 सीसी का इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 13.27bhp का जनरेट करता है 7500 आरपीएम पर और मैक्सिमम टॉर्क इस मोटरसाइकिल का 14.58nm का है जो 7500 आरपीएम तक जा सकता है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज लगभग 50 किलोमीटर प्रति लीटर का होने वाला है और यह मोटरसाइकिल 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड तक जा सकती है और पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं आगे की तरफ एक गियर लगता है और पीछे की तरफ चार गियर लगता है और मोटरसाइकिल में स्पार्क प्लग सिंगल सिलेंडर का दिया गया है और 12 लीटर की पैट्रोल कैपेसिटी है जिसमें 1.9 लीटर का रिजल्ट फ्यूल रहता है।

Honda Sp 160 की कीमत और सस्पेंशन

इस मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन इस्तेमाल हुआ है अच्छी क्वालिटी का और पीछे की तरफ मोनोशॉक सिंगल शॉकअप दिया गया है ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक साइज 276mm का है और रियर ब्रेक टाइप 130mm का है। इस मोटरसाइकिल की शोरूम की कीमत लगभग 13500 है और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 150000 होने वाली है और आप इस मोटरसाइकिल को ले सकते है जिसमें सभी प्रकार के डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं।

Read More-:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *